Spread the love

एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ है वहीं इस फिल्म को टक्कर दे रही है रजनीकांत की ‘कुली’। हालांकि, ट्विटर पर दोनों ही फिल्मों के लिए पब्लिक ने मिक्स्ड रिव्यूज़ दिए हैं। कुछ लोगों को ये दोनों ही फिल्म अच्छी लग रही तो कइयों ने इन्हें बकवास बताया है। हालांकि, इन स्टार्स के डायहार्ड फैन्स दीवाने नजर आ रहे हैं। हम यहां बात कर रहे हैं रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए आमिर खान की। कहा जा रहा है कि आमिर ने अपने छोटे से किरदार से पूरी महफिल लूट ली है।

जी हां, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली‘ में आमिर खान के कैमियो ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म के क्लाइमेक्स में आमिर ने अपने स्वैग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

लोगों के दिलों पर आमिर खान के कैमियो ने दी है दस्तक

आखिरकार फैन्स इंतजार खत्म हुआ क्योंकि रजनीकांत बड़े पर्दे हाजिर हैं। साल 2025 की मोस्ट अवेटेड रिलीज़ में से एक रजनीकांत की ‘कुली’ आज 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। थलाइवा के फैन्स ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दौड़ लगा दी। अब लोगों के दिलों पर आमिर खान के कैमियो ने भी जबरदस्त दस्तक दे डाली है

खान ने फिल्म में दहा का किरदार निभाया

लोकेश कनगराज निर्देशित इस फिल्म के अंत में, आमिर खान के कैमियो ने कई दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कई लोगों ने इसे उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन एंट्री बताई है। डायलॉग डिलीवरी से लेकर रजनीकांत के साथ उनके सीन तक, सबको खूब पसंद आ रहे हैं। बता दें कि खान ने फिल्म में दहा का किरदार निभाया है।

खतरनाक किरदार और कुछ कॉमिक एलिमेंट भी

हालांकि, आमिर खान का ये किरदार मुश्किल से दस मिनट का है। वे एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जो लंबे समय से रजनीकांत के किरदार की तलाश में था। जिसे एक खतरनाक किरदार बताया गया था, उसमें कुछ कॉमिक एलिमेंट भी हैं। उनका किरदार पुरानी घटी कुछ घटनाओं के कारण रजनीकांत के किरदार से प्रभावित है, जिसके कारण उसे कुली की तलाश थी।

‘भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बेहतरीन फेसऑफ’

लोगों ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के रोल की तारीफ की है और लिखा है, ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बेहतरीन फेसऑफ। वहीं एक अन्य ने लिखा- शानदार एंट्री, आमिर खान की एंट्री। लंबे समय बाद उन्हें स्क्रीन पर वो करते देखा जो वो सबसे अच्छा करते हैं।’