आज से करीब 30 साल पहले 8 सितंबर, 1995 को सिनेमाघरों में आमिर खान का जादू खूब चला था। आमिर खान , उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘रंगीला’ के बारे में बात करते हुए ‘सितारे जमीन पर’ एक्टर ने उस फिल्म को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने समय के साथ डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को लेकर भी उन्होंने कुछ बातें कही हैं।
हाल ही में ‘न्यूज 18’ को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि उन्हें जब राम गोपाल वर्मा ने कहानी सुनाई थी तो उनरे पहले नरेशन में ही किरदार की असली खासियत उन्होंने समझ ली थी। उस पहले नरेशन के दौरान ही आमिर खान को ये लग गया कि रामू इस किरदार के साथ बहुत अच्छा करने वाले हैं।
रामू अंग्रेज़ी में नरेशन कर रहे थे
हालांकि रामू हिंदी नहीं बोलते और तब अंग्रेज़ी में नरेशन कर रहे थे, फिर भी उन्होंने किरदार के तेवर और बॉडी लैंग्वेज को बड़ी ही खूबसूरती से बयां किया। बताया जाता है कि आमिर खान ने रामू के उस पहले नरेशन में ही किरदार की पूरी एनर्जी महसूस कर ली थी।
अपने किरदार मुन्ना के लिए ऑथेंटिक कपड़े चुने
आमिर खान में शुरुआत से ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट वाला कीड़ा हमेशा से रहा है। इस फिल्म में अपने मुन्ना के किरदार के लिए उन्होंने वो किया जो बाकी एक्टर्स शायद सोच भी नहीं सकते। इस फिल्म में उनके किरदार के लिए उनके कपड़े परफेक्ट हों इसलिए वो चाहते थे कि वो फिल्म में नई जीन्स की जगह लोगों की पहनी हुई पुरानी जीन्स पहनें ताकि उनका लुक टपोरी की तरह दिखे। बताया जाता है कि वो सीधे लोगों से ही कपड़े खरीदते थे। उन्होंने बताया कि जब भी वो सड़क पर किसी को अपने किरदार की तरह जींस पहने देखते तो गाड़ी रोककर पूछते कि क्या वो उन्हें बेच सकते हैं। अगर कपड़े फिट आते तो वो उसे रख लेते थे और अगर नहीं, तो कम से कम उन्हें पता होता कि उन्हें क्या चाहिए।
रिस्क काफी था लेकिन ज्यादातर लोगों ने उनकी मदद की
उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि ये रिस्क से भरा था, लेकिन ज्यादातर लोग काफी मददगार थे। हालिया फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘कुली’ में कैमियो की बात करें तो दोनों ही फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई हैं। ‘कुली’ में रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और पूजा हेगड़े जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं।