सारंगढ़–बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत जल संरक्षण कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल के महत्व के प्रति जागरूकता, किट के जरिए पानी की गुणवत्ता की जांच, ग्रामीणों को अपने क्षेत्र के पेयजल की शुद्धता की जानकारी दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 एवं जल अर्पण दिवस के उपलक्ष्य में विकासखंड बरमकेला के ग्राम पंचायत सेमीकोट में बुधवार को ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव , पंचगण एवं जल वाहिनियों की उपस्थिति में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के परियोजना समन्वयक खेमेश गबेल एवं परियोजना समन्वयक संतोष राठौर के द्वारा ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन योजना की जानकारी, योजना का संचालन एवं संधारण, जल का महत्व एवं जल स्त्रोतों के आसपास की साफ सफाई के साथ साथ हैंडपम्प एवं प्रत्येक घर में सोख्ता गढ्ढ़ा बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण जैसे जल संरक्षण कार्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम में केमिस्ट दिनेश साहू द्वारा पानी की गुणवत्ता एवं बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु जल वाहिनियों को किट के माध्यम से जल परीक्षण करना सिखाया गया। अंत में ग्राम पंचायत भवन से स्थानीय स्कूल के बच्चों एवं ग्रामवासियों के द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।



