Spread the love

जशपुरनगर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जशपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम गम्हरिया में मलीय गाद प्रबंधन (फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) की स्थापना किया गया है। जिसके अंतर्गत 104 ग्रामों में निर्मित सेप्टिंक टैंक वाले शौचालयों की भरने के उपरांत सफाई करने का लक्ष्य निर्धारित है।

ग्रामीण क्षेत्रों में जिस भी व्यक्ति का सेप्टिक टैंक भर जाता है उसे खाली करने हेतु अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायत गम्हरिया के सरपंच सचिव से संपर्क स्थापित किया जाता है। ग्राम पंचायत गम्हरिया के द्वारा न्यूनतम दर में डिस्लज वाहन के माध्यम से सेप्टिक टैंक के मलीय कीचड़ को फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट में लाकर प्रबंधन किया जाता है।

किसी हितग्राही का सेप्टिक टैंक भर गया हो तो ग्राम पंचायत गम्हरिया के सरपंच मोबाईल नम्बर 9516260516 एवं सचिव 8839170051 से संपर्क स्थापित कर सेप्टिक टैंक की सफाई करा  सकते है।