रायपुर। बैजनाथपारा इलाके में तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो चलाते हुए एक युवक द्वारा जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। भीड़ के बढ़ते गुस्से के बीच आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद आरोपी युवक पिस्टल लेकर दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक राहुल ठाकुर सहित उसके साथी पारस वाधवा को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान राहुल ठाकुर के रूप में हुई है, जो यूथ कांग्रेस में प्रदेश सचिव के पद पर पदस्थ बताया जा रहा है।घटना के बाद स्थानीय रहवासी बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही और खुलेआम हथियार लहराने से आम नागरिकों की जान खतरे में पड़ती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।



