मोहित सूरी की नई रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ अपनी बेहतरीन कहानी और दर्शकों व इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों से मिल रहे प्यार के लिए सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को हर तरफ से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं और अब एक वायरल वीडियो में एक फैन आईवी ड्रिप लगाए हुए थिएटर में फिल्म देख रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में एक आदमी, जो अस्वस्थ लग रहा है, हाथ में आईवी ड्रिप लगे हुए थिएटर में फिल्म देख रहा है। वह ‘सैयारा‘ देखते हुए भावुक होता दिख रहा है और बगल में रखे सलाइन स्टैंड को पकड़े हुए है। उसके दोस्त उसके बगल में बैठे हैं और कुछ दर्शकों ने इस सीन को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया है।
आईवी ड्रिप लगाकर ‘सैयारा’ देखने पहुंचा लड़का
इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो में वही आदमी आईवी लटके हुए एक ओवरब्रिज पर अकेले चलता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को और भावनात्मक गहराई देने के लिए उसने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक जोड़ा है।
लोगों ने लिए मजे
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं। एक ने कमेंट किया- भाई बीमार है तू, अल्लाह को याद कर, सैयारा से काम न चलेगा। एक ने कहा- इतना समर्पण? अस्पताल से उठकर फिल्म देखने आ गया? जबकि कुछ लोगों ने वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, बाकियों ने उसे अपने स्वास्थ्य के साथ जोखिम न लेने को कहा।
‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस
‘सैयारा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के अनुसार, ‘सैयारा’ ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये कमाए। 18 जुलाई को फिल्म ने रविवार तक कुल मिलाकर 83 करोड़ रुपये कमा लिए। ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल्स में हैं।



