Spread the love

अहमदाबाद/वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में प्यार, सगाई और फिर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतक युवक से सगाई करने वाली 23 साल की महिला को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार महिला ने हत्या को उस वक्त पर अंजाम दिया। जब वह सो रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में कोई तीसरा शख्स भी शामिल है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कपल के आपसी रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी।

इंस्टग्राम से दोस्ती फिर सगाई
पुलिस के अनुसार वडोदरा से सटे छोटा उदेपुर के रहने वाले सचिन राठवा की रेखा राठवा से मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सोशल मीडिया से संपर्क में आने के बाद दोनों के बीच एक रिश्ता बन गया था। इसके बाद दोनों मिलने लगे थे। दोनों के बीच प्यार बढ़ने पर उन्होंने पिछले साल सगाई कर ली थी। रेखा रेलवे में हेल्पर का काम करती थी। इसलिए उसे वडोदरा में रेलवे कॉलोनी में घर मिला हुआ था। सचिन ड्राइवर था। तो वह रेखा के साथ रहने लगा था। मकरपुरा पुलिस इंस्पेक्टर एएम गोहिल के अनुसार रेखा ने हमें बताया कि सचिन अक्सर उस पर शक करता था और उसे लगता था कि उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। इससे अक्सर झगड़े और कहासुनी होती थी।

दोनों के बीच हुआ झगड़ा
पुलिस की पूछताछ में रेखा ने एक घटना का जिक्र किया है। उसने पुलिस को बतया है कि वह कुछ दिन पहले सचिन के छोटा उदेपुर गई थी। इस दौरान जब एक दूसरे आदमी से की, तो इसको लेकर 29 दिसंबर को दोनों के बीच तीखी लड़ाई हुई। गोहिल के अनुसार इसके बाद सचिन ने अपने पिता को फोन किया और बताया कि वह रिश्ता खत्म करना चाहता है और रेखा से अपनी सगाई तोड़ना चाहता है। सचिन ने झगड़े के बाद यह कहकर सो गया कि वह बीमार है। रेखा ने कथित तौर पर सोते समय दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। कुछ देर बाद बाहर आई और शोर मचाया। इसमें कहा कि सचिन उठ नहीं रहा है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।