मुंबई: जामनगर में अपनी बेटी सैमी का बर्थडे मनाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा परिवार के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं। मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद बाहर निकलकर कार में बैठने के समय उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें रोहित शर्मा को लेकर फैंस का जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। इसी दौरान एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसमें कार में बैठे रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में दो युवा फैंस मिसबिहेव करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर रोहित शर्मा बेहद नाराज हुए हैं और उन्होंने अपनी कार का विंडो ग्लास ऊपर करने से पहले दोनों फैंस को चेतावनी भी दी है। इस घटना का वीडियो सामने आने पर रोहित शर्मा के फैंस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है। उन्होंने इन दोनों युवाओं पर जमकर नाराजगी जताई है।
क्या दिख रहा है वीडियो में
यह घटना उस समय हुई है, जब एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह और दोनों बच्चों के साथ अपनी कार में सवार हो रहे थे। रोहित के बैठने के बाद जब कार चलने लगी तो वे विंडो ग्लास नीचे करके फैंस को अलविदा कह रहे थे। इसी दौरान दो युवा उनकी चलती हुई कार के पास आए और रोहित का हाथ पकड़ने की कोशिश की। हाथ पकड़ने के बाद दोनों रोहित के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। इस पर रोहित ने अपना हाथ तत्काल कार के अंदर खींच लिया और विंडो ग्लास चढ़ाते समय दोनों युवाओं को इस व्यवहार के लिए चेतावनी भी दी।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी में जुटेंगे अब
रोहित शर्मा अब भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की तैयारी में जुटेंगे। हाल ही में रोहित शर्मा मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दो शुरुआती मैच में खेले थे। पहले मैच में रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ वे डक पर आउट हो गए थे। भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है। रोहित शर्मा के लिए नए साल में टीम इंडिया की नीली जर्सी में यह पहला मुकाबला होगा और वे इसमें अपनी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। इस सीरीज की तैयारी के लिए टीम इंडिया 6 जनवरी को ट्रेनिंग कैंप में जुट रही है।
साल 2025 में रहा था जबरदस्त प्रदर्शन
रोहित शर्मा के लिए साल 2025 बेहद यादगार रहा है। एकतरफ उन्होंने कप्तान के तौर पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का खिताब जीता, वहीं अपने वनडे करियर में पहली बार ICC रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज की पोजीशन भी हासिल की थी। साथ ही रोहित ने अपने 20,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए थे और ऐसा करने वाले महज चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी का मोस्ट वनडे सिक्सर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। आफरीदी ने साल 2015 में रिटायरमेंट के समय कुल 351 छक्कों के साथ यह रिकॉर्ड अपना नाम किया था, वहीं रोहित शर्मा ने अब 279 वनडे मैच में 355 सिक्सर कर लिए हैं। साल 2025 में रोहित ने 50 के औसत और 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 14 वनडे पारी में 650 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक, 4 फिफ्टी शामिल थी और नॉटआउट 121 रन उनकी बेस्ट पारी रही थी। रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था और साल 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।



