Spread the love

बीते कुछ साल में या ये कहें कि जबसे OTT का चलन बढ़ा है, मलयालम की थ्र‍िलर फिल्‍मों ने हर भारतीय दर्शक का दिल लूटा है। फिर चाहे मोहनलाल की ‘दृश्‍यम’ हो या विवेक गोपीनाथ की ‘रेखाचित्रम’ या फिर आसिफ अली की ‘किष्किंधा कांडम’, ये वो फिल्‍में हैं जिनकी कहानी के ट्व‍िस्‍ट्स ने दिमाग की नसें हिला दीं। यदि आप ऐसी ही एक रोमांचक फिल्‍म फिल्‍म देखना चाहते हैं तो एक नई क्राइम-ड्रामा ‘रोंथ’ आपकी नई पसंद बन सकती है। यह फिल्‍म ओटीटी पर हिंदी में भी रिलीज हुई है।

राइटर और डायरेक्‍टर शाही कबीर की यह फिल्‍म बीते महीने 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब 5 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर करीब 9 करोड़ रुपये का बिजनस किया। लेकिन सबसे बड़ी बात कि इसकी तारीफ खूब हुई। फिल्‍म में रोशन मैथ्यू और दिलीश पोथन लीड रोल में हैं। खास बात ये है कि दो पुलिस अफसरों की कहानी कहती इस फिल्‍म को लिखने और बनाने वाले शाही कबीर, फिल्‍मों में आने से पहले खुद भी पुलिस अध‍िकारी रहे हैं।

‘रोंथ’ की कहानी

‘रोंथ’ का मतलब है पेट्रोलिंग यानी गश्‍ती। यह एक ऐसी क्राइम थ्र‍िलर है, जिसकी कहानी एक रात की घटनाओं पर आधारित है। कहानी दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। एक अनुभवी सब-इंस्पेक्टर है योहन्नान और उसके साथ है एक नया पुलिस अफसर दीनानाथ। सीनियर और जूनियर की यह जोड़ी रात में शहर में गश्त पर निकलती है। इस दौरान दोनों निजी समस्याओं, नैतिक दुविधाओं और बढ़ते तनाव से जूझते हैं। संकट और अराजकता की स्थ‍िति भी आती है, जिस कारण दोनों अधिकारियों के बीच मतभेद होते हैं। लेकिन इस लंबी रात में दोनों को एक-दूसरे का साथ देना है। इसलिए मतभेद के लिए कोई जगह नहीं है। दोनों को एक-दूसरे पर ही निर्भर रहना होगा।

पुलिस की जिम्‍मेदारी, चुनौतियों, और रिश्‍तों पर आधारित है फ‍िल्‍म

एक ही रात की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म दो पुलिस अधिकारियों के सामने आने वाली चुनौतियों, पुलिसगीरी के नियमों और गलतियों से सबक, मेंटरशिप और एक सीनियर-जूनियर रिश्ते के बदलते स्वरूप की बानगी है। दिलीश पोथन और रोशन मैथ्यू की कमाल की एक्‍टिंग इसमें चार-चांद लगाती है।

शाही कबीर बोले- मैंने पुलिस में अपने दिनों से प्रेरणा लेकर बनाई है फिल्‍म

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए शाही कबीर कहते हैं, ‘रोंथ लिखते समय, मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपने समय और ड्यूटी पर सहकर्मियों के साथ अपने संबंधों से प्रेरणा ली। यह एक ऐसी दुनिया है जिसमें मैं रहा हूं, और मुझे उम्मीद है कि इन किरदारों के जरिए से दर्शकों को पुलिस प्रणाली के मानवीय और एक अध‍िक सच्‍चाई वाले पक्ष की झलक मिलेगी।’

OTT पर कब और कहां देखें ‘रोंथ’ मूवी

‘रोंथ’ ओटीटी पर मंगलवार, 22 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इसे JioHotstar पर स्‍ट्रीम किया जा रहा है। इस OTT प्लेटफॉर्म पर यह फिल्‍म मलयालम के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़, पांच भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।