Spread the love

बिलासपुर, बिलासपुर में कक्षा दसवीं का छात्र पिछले 12 दिनों से लापता है। बीते 15 नवंबर को विनय नायक (17) घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल बंद है और स्कूटी रेलवे स्टेशन के पास मिला है।

घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। घबराए परिजन उसकी तलाश में भटक रहे हैं। थाने में शिकायत के इतने दिनों बाद भी जब बेटा नहीं मिला तो परिजन SP ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी रजनेश सिंह से अपने बच्चे को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है। परिजन का आरोप है कि पुलिस उसकी तलाश नहीं कर रही है।

बिलासपुर में कक्षा दसवीं का छात्र पिछले 12 दिनों से लापता है। बीते 15 नवंबर को विनय नायक (17) घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल बंद है और स्कूटी रेलवे स्टेशन के पास मिला है।

घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। घबराए परिजन उसकी तलाश में भटक रहे हैं। थाने में शिकायत के इतने दिनों बाद भी जब बेटा नहीं मिला तो परिजन SP ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी रजनेश सिंह से अपने बच्चे को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है। परिजन का आरोप है कि पुलिस उसकी तलाश नहीं कर रही है।

रेलवे स्टेशन के पार्किंग में मिली स्कूटी

इस दौरान परिजन उसकी तलाश करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उसकी स्कूटी पार्किंग में खड़ी मिली। लेकिन, विजय का कुछ पता नहीं चला। आशंका है कि वो ट्रेन से कहीं चला गया होगा। या फिर कोई बहला फुसला कर उसे अपने साथ लेकर गया होगा।

परेशान परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी

छात्र के पिता महेश ने बताया कि उन्होंने दूसरे दिन यानी कि 16 नवंबर को इस घटना की जानकारी तोरवा पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस उसकी गंभीरता से तलाश नहीं कर रही है। जिसके कारण आज तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

सोशल मीडिया का लिया सहारा, एसएसपी से की शिकायत

कई दिनों तक परिजन अपने विजय की तलाश करते रहे। 12 दिन बीत जाने के बाद अब उन्हें अनहोनी की आशंका है। इससे घबराए परिजन काफी चिंतित हैं। उन्होंने बेटे की खोजबीन करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। साथ ही पोस्टर और पंपलेट भी बांट चुके हैं।

परिजन ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे की तलाश करने के लिए मदद की गुहार लगाई है। एसएसपी रजनेश सिंह ने बालक की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश करने का भरोसा दिलाया है।