Spread the love

रायपुर। जिले में सोमवार को लूट और जानलेवा हमले का गंभीर मामला सामने आया है। बी.एस.यू.पी. कॉलोनी, काटाडीह, मठप्रैना निवासी आकाश जांगड़े (पिता सुखचंद जांगड़े) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी के अनुसार वह अपने साथियों दीपक और विकास के साथ गिरोधपुरी जा रहा था, तभी आरंग हाईवे पर अचानक विकास राम नामक युवक ने उन पर हमला कर दिया।आरोपी ने कथित तौर पर आकाश से चांदी का चैन और 25 हजार रुपये नकद लूट लिए और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ितों का कहना है कि अगर वे समय रहते वहां से भागकर सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचे होते, तो आरोपी उनकी हत्या कर सकता था। घटना के बाद तीनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरंग हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने पीड़ितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय भी उपलब्ध कराए हैं।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।