नई दिल्ली: WWE में कई रेसलर्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी रेसलिंग के दम काफी नाम कमाया है। उन्हीं रेसलर्स में से एक ओटिस भी रहे हैं, लेकिन इन दोनों ओटिस काफी चर्चा में हैं। फैंस को ऐसा लग रहा है कि क्या ओटिस ने WWE छोड़ दिया है। दरअसल कई हफ्तों से वो मंडे नाइट रॉ में नहीं दिखे हैं। इससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
कैसे हुई थी इंजरी
ओटिस ने आखिरी बार 5 मई को रुसेव के खिलाफ मैच खेला था। मैच के बाद रुसेव ने ओटिस पर हमला किया और उन्हें कंधे के बल रिंग पोस्ट में दे मारा। चोट के कारण ओटिस को बैकस्टेज ले जाया गया। तब से वो टीवी पर नहीं दिखे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, ओटिस को चोट लगी है और उनकी एल्बो की सर्जरी हुई है। WWE ने उन्हें अपनी आंतरिक रोस्टर से हटा दिया है। हालांकि, उम्मीद है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे।