नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के गठन का ऐलान हुआ था। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन में बदलाव होगा। यह और बात है कि सरकार ने अभी तक आयोग के काम करने के नियम नहीं बनाए हैं। न ही समयसीमा तय की है। लगभग 36.57 लाख कर्मचारी और 33.91 लाख पेंशनभोगी इससे लाभान्वित होंगे। 8वें सीपीसी की सिफारिशों के बाद ही पता चलेगा कि सरकार पर कितना वित्तीय बोझ पड़ेगा। सरकार ने कर्मचारी संघों और अन्य संबंधित पक्षों से सलाह मशविरा किया है। इससे 8वें वेतन आयोग की वित्तीय नीतियों और सरकारी खर्च पर पड़ने वाले असर का पता चल सकेगा।