ग्लासगो: नीदरलैंड्स ने टी20 इंटरनेशनल ट्राइएंगुलर क्रिकेट सीरीज के मैच में नेपाल को तीसरे सुपर ओवर में हराकर नया रिकॉर्ड बनाया। टी20 या लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि किसी मैच का रिजल्ट तीसरे सुपर ओवर में निकला। माइकल लेविट ने सोमवार की रात को खेले गए इस मैच में तीसरे सुपर ओवर में सिक्स जड़कर अंत में नीदरलैंड्स को जीत दिलाई।
आखिरी गेंद पर सिक्स
नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए। एक समय उसकी जीत सुनिश्चित लग रही थी क्योंकि नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। नेपाल के निचले क्रम के बल्लेबाज नंदन यादव ने हालांकि अंतिम ओवर में दो फोर लगाए। उन्होंने आखिरी गेंद पर भी फोर लगाया जिससे नेपाल आठ विकेट पर 152 रन बनाकर स्कोर बराबर करने में सफल रहा।
नेपाल तीसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक भी रन नहीं बना पाया। नीदरलैंड्स के ऑफ स्पिनर जैक लायन कैशेट ने चार गेंदों में बिना कोई रन दिए दो विकेट लेकर नेपाल का ओवर जल्दी समाप्त कर दिया। नीदरलैंड्स को इस तरह से मैच जीतने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी, लेकिन लेविट ने संदीप लामिछाने के ओवर की पहली गेंद पर ही सिक्स जड़कर मैच का शानदार अंत किया। मेजबान स्कॉटलैंड इस टी20 ट्राइएंगुलर टूर्नामेंट की तीसरी टीम है।