Spread the love

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज यानी 19 जनवरी को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। यह यूएई के राष्ट्रपति के रूप में शेख मोहम्मद बिन जायद की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी। यह यात्रा भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए नए रास्ते तलाशने का अवसर देगी। वहीं बात मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की नेटवर्थ की करें तो वह दुनिया के सबसे अमीर शाही लोगों में से एक हैं।

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को आमतौर पर MBZ के नाम से जाना जाता है। उनकी व्यक्तिगत नेटवर्थ करीब 30 अरब डॉलर (करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये) है। उनकी विशाल संपत्ति विरासत, तेल राजस्व और बड़े निवेशों से बनी है। उनकी होल्डिंग्स बैंकिंग, एनर्जी, रियल एस्टेट और इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट में फैली हुई हैं। MBZ यूएई के सबसे बड़े निजी भूस्वामियों में से एक हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, अल नाहयान राजवंश दुनिया का सबसे अमीर शाही परिवार है, जिसकी सामूहिक संपत्ति 300 अरब डॉलर (27 लाख करोड़ रुपये) से अधिक है। यह शाही परिवार अल नाहयान कहलाता है और अबू धाबी पर इनका ही शासन है। अल नाहयान परिवार दुनिया के करीब 6% तेल भंडार का मालिक है।

3,80,000 वर्ग मीटर में फैला है शाही महल

  • इस शाही परिवार की संपत्ति में यूएई का राष्ट्रपति भवन कास अल वतन भी शामिल है।
  • इस शानदार महल की कीमत लगभग 475 मिलियन डॉलर है।
  • यह महल 380,000 वर्ग मीटर में फैला है, जो पेंटागन से तीन गुना बड़ा है।
  • इसकी बाहरी दीवारें सफेद ग्रेनाइट और चूना पत्थर से बनी हैं।
  • इसके अंदर 37 मीटर चौड़ा गुंबद है और एक ऐसा झूमर लगा है जिसमें 350,000 क्रिस्टल जड़े हैं।
  • इस शाही परिवार के पास सिर्फ यूएई में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कई आलीशान महल हैं। पेरिस के उत्तर में स्थित शैटो डी बैलोन भी उन्हीं में से एक है।

गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन

अबू धाबी के शाही परिवार के पास गाड़ियों का एक बहुत बड़ा कलेक्शन है, जो यूएई और मोरक्को के चार म्यूजियम में रखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ शेख हमद बिन हमाद अल नाहयान के पास ही 700 गाड़ियां हैं। वहीं, शेख मंसूर के पास लग्जरी कारों का जखीरा है, जिसमें पांच बुगाटी वेरॉन, एक फेरारी 599XX, एक मैकलारेन MC12, एक मर्सिडीज-बेंज CLK GTR और एक लैम्बोर्गिनी रेवेंटन शामिल हैं।

जहाजों से लेकर यॉट के बेड़े तक

शाही परिवार के पास आठ हवाई जहाजों का एक खास बेड़ा भी है। इसमें एयरबस A320-200 और तीन बोइंग 787-9 जैसे विमान शामिल हैं। शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निजी विमानों में एक 478 मिलियन डॉलर का बोइंग 747 और 176 मिलियन डॉलर का बोइंग 787 शामिल है।

  • सिर्फ हवाई जहाज ही नहीं, बल्कि अबू धाबी का शाही परिवार दुनिया की सबसे बड़ी सुपरयॉट अजाम (Azzam) का भी मालिक है।
  • यह 590 फुट लंबी यॉट में 100 से ज्यादा लोगों के ठहरने की क्षमता है।
  • इसमें गोल्फ ट्रेनिंग रूम, मदर-ऑफ-पर्ल की सजावट और एक खास तरह का झूमर लगा है जो नाव के हिलने पर भी नहीं हिलता।
  • उनके पास ब्लू (Blue) और टोपाज (Topaz) जिसे अब ए+ (A+) के नाम से जाना जाता है, जैसी यॉट भी हैं। ये दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी यॉट में शामिल हैं।

कई बिजनेस में लगा है पैसा

मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान परिवार ने फेरारी और डेमलर एजी जैसी कंपनियों में भी हिस्सेदारी खरीदी हुई है। नाहयान राजवंश सिर्फ तेल और प्रॉपर्टी में ही नहीं, बल्कि कई अलग-अलग बिजनेस में भी पैसा लगाता है। उन्होंने रिहाना की लॉन्जरी लाइन सैवेज एक्स फेंटी और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स में भी निवेश किया है।