Spread the love

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। 2008 में इस लीग की शुरुआत हुई और इंटरनेशनल क्रिकेट के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी इसमें खेले हैं। फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदती है। जब इंटरनेशनल खिलाड़ी खरीदे जाते हैं तो उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होती है। हालांकि कुछ दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम आपको 5 ऐसे ही दिग्गजों के बारे में बताते हैं।

हर्षल गिब्स

साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स आईपीएल 2009 की विजेता टीम डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल में 36 मैच खेले और 27.68 की औसत से 886 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.78 का रहा। 500 से ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे खराब है।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में लगभग हर बार भारी रकम मिली लेकिन कुछ सीजन को हटा दें तो वह लगातार फेल रहे। उन्होंने 13 सीजन खेले और सिर्फ दो बार 500 से ज्यादा रन बनाए। 5 ऐसे सीजन रहे जब उन्होंने 10 या उससे ज्यादा मैच खेले लेकिन 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पाए।

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल थे। 2008 से 2013 के बीच उन्होंने आईपीएल में 52 मैच खेले। इसमें 27 की औसत और सिर्फ 114 की स्ट्राइक रेट से 1153 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ 5 ही विकेट मिले।

आरोन फिंच

आईपीएल में आरोन फिंच 9 टीमों का हिस्सा रहे। 25 की औसत से उन्होंने 92 मैचों में 2091 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 128 का रहा। 2021 टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान फिंच ने 103 टी20 इंटरनेशनल मैच में 34 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह दो बार 150 से ज्यादा की पारी खेल चुके हैं।

इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी में अपना पहला विश्व कप जीता था। उन्होंने चार टीमों के लिए आईपीएल में 83 मैच खेले। इसमें मॉर्गन ने सिर्फ 22.66 की औसत और 122 की स्ट्राइक रेट से 1405 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी संभाली।