Spread the love

नई दिल्ली: आईपीएल खेलने बड़े-बड़े सूरमा खिलाड़ी विदेश से आते हैं। लेकिन, जरूरी नहीं है कि हर खिलाड़ी आकर आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करे। कई इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं। कुछ भारतीय दिग्गज भी आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। लेकिन, इस सब से इतर हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 स्टार इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के बारे में जो कभी आईपीएल में अपने करियर में सेंचुरी नहीं लगा पाए।

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के लीजेंड क्रिकेटर जैक कैलिस ने 2008 से 2014 तक आईपीएल खेला है। लेकिन, वह कभी आईपीएल में शतक नहीं लगा पाए। कैलिस ने आईपीएल में 98 मैचों में 2427 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलिस ने 62 शतक लगाए हैं।

रिकी पोंटिंग

इंटरनेशनल क्रिकेट का बड़ा नाम रिकी पोंटिंग आईपीएल में कभी शतक नहीं लगा पाए। यहां तक कि आईपीएल में पोंटिंग पूरी तरह से बतौर खिलाड़ी फेल रहे हैं। उन्होंने 2008 से 2013 तक 10 मैचों में 91 रन बनाए हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक लगाए हैं।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन को आईपीएल का अच्छा अनुभव है। उन्होंमे 79 मुकाबलों में 2128 रन आईपीएल में बनाए हैं। केन ने 18 अर्धशतक भी ठोके हैं। लेकिन, वह कभी सेंचुरी नहीं लगा पाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन ने अब तक 48 शतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने 2008 से 2010 तक आईपीएल खेला है। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे। उन्होंने 32 मैचों में 137.5 के स्ट्राइक रेट से 8 फिफ्टी की मदद से 1107 रन बनाए थे। लेकिन, हेडन भी आईपीएल में कभी शतक नहीं लगा पाए। हेडन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 सेंचुरी लगाई हैं।

राहुल द्रविड़

भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2008 से 2013 तक 89 आईपीएल मैचों में 2174 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। लेकिन, द्रविड़ भी आईपीएल में सेंचुरी नहीं लगा पाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक हैं।