कपिल देव के संन्यास के बाद से भारत को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश थी जो बैटिंग के साथ पेस बॉलिंग में प्रभावशाली हो। इस ऑलराउंडर आए लेकिन कोई लंबे समय तक नहीं टिक पाया। फिर 2016 में हार्दिक पंड्या का डेब्यू हुआ। इंजरी की वजह से हार्दिक टेस्ट नहीं खेल पाते लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल में उनका कोई जवाब नहीं है। हार्दिक आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको हार्दिक पंड्या के 5 बड़े रिकॉर्ड्स बताते हैं।
5 बार छक्के से मैच फिनिश
हार्दिक पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल में 5 बार छक्के से मैच फिनिश किया है। इस मामले में वह भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। हार्दिक किसी भी परिस्थिति में छक्के मार सकते हैं और यही उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बनाता है।
कीपर कैच से 20 विकेट
हार्दिक पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल में कीपर कैच से 20 विकेट लिए हैं। यह भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। हार्दिक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
वनडे में 110.89 का स्ट्राइक रेट
भारत के लिए 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज में हार्दिक पंड्या का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है। 68 पारियों में उनके नाम 1904 रन हैं। ऑलराउंडर की यह खासियत होती है कि वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलट सकता है।
एक ही वनडे में फिफ्टी और 4 विकेट
हार्दिक पंड्या एक ही मैच में फिफ्टी लगाने का साथ 7 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाने के बाद 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस फॉर्मेट में वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 8 पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ 27.3 ओवर की गेंदबाजी की है। इसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 2023 विश्व कप के दौरान उन्होंने गेंद पर फूंक मारी थी और विकेट मिल गया था। वह मोमेंट काफी वायरल हुआ था।