Spread the love

कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में जहां सभी हंसाने में मशरूफ रहते हैं। वहीं, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। दोनों ही हसीनाएं शादीशुदा हैं और एक तो दो बच्चों की मां भी हैं। बावजूद इसके ये अपने ग्लैमरस अवतार से हर किसी को अपनी तरफ खींच ही लेती हैं। दोनों को अगले एपिसोड की शूटिंग के लिए सेट पर स्पॉट किया गया, जहां देसी भौजी पर वेस्टर्न भौजी भारी पड़ गईं।

‘लाफ्टर शेफ्स’ के बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक की जोड़ी बनाई गई थी। जहां शुरुआती कुछ एपिसोड्स में दोनों को बात करते तक नहीं देखा गया था। वहीं, इन्हें महीनेभर बाद साथ खाना पकाते देखा गया। हालांकि दर्शक इन दोनों की तुलना करते रहते हैं। इस बार भी जब दोनों सेट पर स्पॉट हुईं तो लोगों ने अंकिता से ज्यादा रुबीना को सुंदर और खूबसूरत बताया। दोनों के वीडियोज सामने आए हैं, जहां ये लहराती-बलखाती हुई एंट्री मार रही हैं।