नई दिल्ली: दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में अमेरिका का दबदबा है। टॉप 10 की लिस्ट देखें तो इसमें नौ अमेरिका के है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस शहर में सबसे ज्यादा अमीर रहते हैं? इसका जवाब है न्यूयॉर्क। अमेरिका के इस शहर को हेनली एंड पार्टनर्स की 2024 की लिस्ट में एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शहर का खिताब मिला है। इस शहर में 349,500 मिलिनेयर, 675 सेंटी-मिलिनेयर (कम से कम 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति वाले लोग) और 60 बिलिनेयर रहते हैं। यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे अमीर शहर कहा जाता है। दुनिया के सबसे अमीर 50 शहरों की लिस्ट में 11 अमेरिका के हैं।