जांजगीर-चांपा। शासकीय हाईस्कूल मैदान, जांजगीर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभागों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुश्ती फ्रीस्टाइल बालक-बालिका में 14, 17, 19 वर्ष तथा कुश्ती ग्रीको रोमन बालक में 17 और 19 वर्ष वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया।
समापन समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढेवाल, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला उपाध्यक्ष श्री मोहन यादव, जिला पंचायत सदस्य सुश्री आशा साव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रियंका सिंह क्षत्री, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला साहू, श्री अमर सुलतानिया, श्री विवेका गोपाल, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षदगण, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, विभिन्न जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विभिन्न वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने अपने संबोधन में जाज्वल्यदेव की नगरी में आयोजित इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता को गौरवमयी बताते हुए कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों में भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले गुरु हनुमान और दारा सिंह जैसे महापुरुषों ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अपने गुरु से अनुशासन सीखना चाहिए और खेल की बारीकियों को समझकर अभ्यास करना चाहिए। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक अनुशासन भी सिखाता है। जीवन में अगर लक्ष्य तय कर लिया जाए और उस दिशा में ईमानदारी से परिश्रम किया जाए, तो सफलता निश्चित है। आप सभी युवा खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम रोशन करें यही हमारी शुभकामना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जब बच्चे खेलते हैं, तो उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है। खेलों से जीवन में निष्ठा, समर्पण और सहयोग की भावना आती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों प्रोत्साहित किया कि वे पूरे समर्पण के साथ अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करें और जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया ने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है, विशेषकर विद्यार्थी जीवन में। उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। जो विद्यार्थी खेल के साथ संतुलन बनाना सीखते हैं, वे जीवन में हर क्षेत्र में सफल होते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में और भी बेहतर प्रदर्शन करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढेवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की आप सभी युवा खिलाड़ी हमारे समाज की ऊर्जा और प्रेरणा हैं। आपमें जो जोश और प्रतिभा है, वह आने वाले समय में आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आपने खेल भावना का परिचय दिया है।
प्रतियोगिता में रायपुर संभाग रहा ओवरऑल चैंपियन :
प्रतियोगिता में रायपुर ओवरऑल चैंपियन रहा। इसी प्रकार कुश्ती बालक 14 वर्ष में रायपुर प्रथम, द्वितीय- बिलासपुर, दुर्ग तृतीय, कुश्ती बालिका 14 वर्ष में प्रथम बस्तर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय सुरगुजा, कुश्ती बालक 17 वर्ष में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय- बिलासपुर, कुश्ती बालिका 17 वर्ष में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय बस्तर, कुश्ती बालक 19 वर्ष में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय सरगुजा, कुश्ती बालिका 19 वर्ष में प्रथम बस्तर, द्वित्तीय रायपुर, तृतीय बिलासपुर, कुश्ती बालक 17 वर्ष ग्रीको रोमन में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय रायपुर, कुश्ती बालक 19 वर्ष ग्रीको रोमन में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय सरगुजा रहा।