Spread the love

रायपुर, बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे बुधवार सुबह चुनाभट्टी के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंच गई और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। अच्छी बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 7:30 बजे की है। 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक को चढ़ा दिया गया है। मरम्मत कार्य जारी है। यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई है। कंट्रोलिंग करते हुए गाड़ियों को निकाल दिया गया है।