Spread the love

मॉस्कोरूस की राजधानी मॉस्को में 18 महीने के बच्चे को एक शख्स ने बेरहमी से उठाकर जमीन पर पटक दिया। ये घटना मॉस्के के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। ईरान में चल रही लड़ाई के चलते महिला अपने 18 महीने के बच्चे के साथ मॉस्को पहुंची थी। एयरपोर्ट पर बेलारूस के व्यक्ति ने अचानक ईरान से आए इस बच्चे को उठाया और जमीन पर पटक दिया। ये देख बच्ची की गर्भवती मां की चीख निकल गई। महिला की आवाज सुन एयरपोर्ट कर्मचारियों ने दौड़कर बच्चे को उठाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बच्चो के सिर में इस हमले से गंभीर चोटें आई हैं और वह कोमा में है।

बच्चे पर हमले के आरोपी की पहचान बेलारूस के 31 वर्षीय व्लादिमीर विटकोव के रूप में हुई है। हमले के बाद तुरंत ही अधिकारियों ने विटकोव को हिरासत में ले लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच चल रही है। दूसरी ओर बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बच्चे के सिर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ और उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट है। यह घटना तब हुई, जब बच्चे की मां एयरपोर्ट पर अपना सामान जमा कर रही थी और बच्चा पास में ही फर्श पर घूम रहा था।