Spread the love

नोएडा: पल्स कैंडी (Pulse Candy), जो सिर्फ 1 रुपये में मिलती है, नौ सालों में एक बड़ा ब्रांड बन गई है। यह ब्रांड अब कई सौ करोड़ रुपये का हो गया है। धरमपाल सत्यपाल ग्रुप (DS Group) के वाइस-चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि उनकी पल्स कैंडी ब्रांड दो सालों में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। उन्होंने ये बात तब कही जब पल्स कैंडी ने वित्त वर्ष 2025 में 750 करोड़ रुपये की कमाई की।

FY 25 में 750 करोड़ की कैंडी बेची

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक उसने साल 2024-25 के दौरान 750 करोड़ रुपये की पल्स कैंडी बेची है। इस समय भारत में हार्ड बॉइल्ड कैंडी, जिसे आम जनता लेमनचूस भी कहती है, का बाजार लगभग 4,000 करोड़ रुपये का है। हार्ड बॉइल्ड कैंडी मतलब वो कैंडी जो मुंह में रखकर धीरे-धीरे घुलती है।