नोएडा: इन दिनों नोएडा एयरपोर्ट खूब चर्चा में है। चर्चा की वजह इस पर लगा जुर्माना है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट में देरी को आधार बना कर प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहना रही कंपनी Yamuna International Airport Private Limited (YIAPL) पर 10 लाख रुपये रोज के हिसाब से जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना तब तक लगता रहेगा जब तक एयरपोर्ट चालू नहीं हो जाता। इस बीच कंपनी ने ऐयरपोर्ट की लेटेस्ट रिपोर्ट को लेकर एक वीडियो जारी किया है।



