Spread the love

नई दिल्ली: देश में जीवन बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India)। यह भारत सरकार की कंपनी है। इसके देश में करोड़ों ही नहीं बल्कि अरबों पॉलिसी होल्डर्स हैं। मार्च के अंतिम दिनों में इनके पॉलिसी होल्डर्स को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए देश भर के इसके दफ्तर आज यानी शनिवार, 29 मार्च 2025, कल यानी रविवार, 30 मार्च और परसों यानी सोमवार, 31 मार्च 2025 को खुले रहेंगे। गौरतलब कि 31 मार्च को ईद का त्योहार है और इस दिन सरकार की तरफ से साार्वजनिक अवकाश घोषित है।

लगातार तीन दिन खुले रहेंगे दफ्तर

भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक LIC कार्यालय शनिवार, रविवार और सोमवार को खुले रहेंगे। कंपनी का कहना है कि पॉलिसीधारकों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को इसके कार्यालय आधिकारिक कार्य समय के अनुरूप सामान्य परिचालन के लिए खुले रहेंगे। एक बात और है कि इस बार ईद जिस दिन पड़ रहा है, वह मार्च महीने का अंतिम दिन है। वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन होने की वजह से खाताबंदी की प्रक्रिया भी करनी होती है। शायद, यह भी वजह है कि दफ्तर को खोलने का निर्णय लिया गया है।

सोमवार को है सार्वजनिक छु्ट्टी

सोमवार के दिन ईद है। इसलिए सरकार की तरफ से इस दिन देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। लेकिन एलआईसी के दफ्तर इस दिन खुले रहेंगे। यह कदम भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के 12 मार्च, 2025 को जारी परामर्श के अनुरूप उठाया गया है.