Spread the love

जम्मू की रहने वाली सादिया खतीब ने कभी सोचा नहीं था कि वह हीरोइन बनेंगी, मगर उनकी किस्मत उन्हें ग्लैमर जगत में ले आई। ‘शिकारा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सादिया ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय कुमार की बहन बनीं और अब जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ में उज़्मा अहमद का वास्तविक किरदार निभा रही हैं। उनसे एक खास बातचीत।