Spread the love

 

भोपाल, अयोध्यानगर ज़ोन-02 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में प्रयुक्त लैपटॉप, डेस्कटॉप, और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना का विवरण:

चैंपियन्स ट्रॉफ़ी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अयोध्यानगर स्थित एक आवास में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष पुलिस टीम ने मौके पर कार्रवाई की।

जब पुलिस ने छापा मारा, तो पिता-पुत्र कमल गंगवानी और प्रतीक गंगवानी एक कमरे में लैपटॉप और स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलाते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से एक डेल कंपनी का पर्सनल कंप्यूटर, पांच मोबाइल फोन और एक एल.ई.डी. टीवी भी जब्त किया।

आपराधिक रिकॉर्ड:

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4(a) सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


कमल गंगवानी (50 वर्ष), निवासी मंदिर के सामने माधव नगर, समदडिया कालोनी, कटनी जिले का स्थायी निवासी।


प्रतीक गंगवानी (20 वर्ष), निवासी मंदिर के सामने माधव नगर, समदडिया कालोनी, कटनी जिले का स्थायी निवासी।

दोनों आरोपियों की शिक्षा 12वीं पास है और वे दोनों निजी काम करते हैं। इससे पहले भी उन पर सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।