नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर रामेश्वरम में होंगे। इस अवसर पर वह रेलवे का नया पंबन पुल भी जनता को समर्पित करेंगे। नया पंबन पुल पुराने पुल की जगह लेगा। पुराने पंबन पुल को अंग्रेजो ने साल 1914 में बनाया था। उसमें जंग लगने की वजह से साल 2022 में उसे बंद कर दिया गया था।