नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें मिलकर देश में बैंकों की छुट्टियां तय करते हैं। कुछ छुट्टियां पूरे देश में होती हैं। वहीं, कुछ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर पड़ती हैं। बैंक की छुट्टियों में शनिवार की छुट्टियों का खास महत्व है। आरबीआई के नियमों के अनुसार, भारत में बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। लेकिन, बहुत से ग्राहकों को यह समझने में परेशानी होती है कि महीने का पांचवां शनिवार बैंक के लिए काम करने का दिन है या नहीं। मार्च 2025 में पांचवां शनिवार 29 तारीख को है।
बैंकों की छुट्टियां कैसे तय होती हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें मिलकर यह तय करते हैं कि बैंकों में कब छुट्टी रहेगी। कुछ छुट्टियां तो ऐसी होती हैं जो पूरे देश में एक साथ होती हैं। जैसे कि गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस। लेकिन, कुछ छुट्टियां ऐसी होती हैं जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होती हैं। यह उस राज्य के त्योहारों और परंपराओं पर निर्भर करता है।
पांचवें शनिवार को खुलते हैं बैंक
बैंक की छुट्टियों में शनिवार की छुट्टियों का एक खास नियम है। आरबीआई के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसका मतलब है कि महीने में दो शनिवार ऐसे होते हैं जब आप बैंक जाकर अपना काम नहीं करवा सकते।
एलआईसी ऑफिस शनिवार, रविवार और सोमवार को खुले रहेंगे
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बताया है कि पॉलिसीधारकों को अपना प्रीमियम जमा करने की सुविधा देने के लिए उसकी शाखाएं सप्ताहांत और सोमवार को भी खुली रहेंगी। सोमवार को देश के कई हिस्सों में ईद के कारण छुट्टी है। पॉलिसीधारकों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को एलआईसी के कार्यालय आधिकारिक कार्य समय के अनुरूप सामान्य परिचालन के लिए खुले रहेंगे। यह कदम बीमा नियामक इरडा के 12 मार्च, 2025 को जारी परामर्श के अनुरूप उठाया गया है।