Spread the love

श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी हाल ही उस वक्त चिढ़ गईं, जब पपाराजी ने उन्हें अनन्या पांडे कहा। पलक तिवारी मुंबई एयरपोर्ट पर थीं। उन्होंने पपाराजी को देखा तो हंसकर स्माइल किया। लेकिन जब पपाराजी ने पूछा कि आपको पलक कहें या अनन्या पांडे, तो वह इरिटेट हो गईं। पलक ने फिर पूछ लिया कि नाराज हो क्या?