Spread the love

दीया मिर्जा 24 साल से बॉलीवुड का हिस्सा हैं। मिस इंडिया एशिया पेसिफिक और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का ताज जीतने के बाद दीया ने फिल्मी दुनिया में कदम रखे थे। उन्हें लोग आज भी ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी फिल्म के लिए याद करते हैं। दीया मिर्जा ने अपने करियर में कई और यादगार फिल्में कीं, लेकिन काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। एक चुनौती उनके सामने फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ के सेट पर भी आई थी, जिसमें सलमान खान थे। दीया ने बताया कि इस फिल्म के मेकर्स ने उन्हें चुप करवा दिया था और कहा गया था कि वह कोई सवाल-जवाब न करें।