Spread the love

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को इस वक्त काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों टपु और सोनू के सेपरेशन का ट्रैक चल रहा है, जिसमें दोनों के फैमिली वाले अलग-अलग जगह उनकी शादी करवा रहे हैं। बरसों से लोगों को गुदगुदाने वाले इस शो की बढ़ती कहानी ने लोगों को काफी मायूस किया है और अब वे भड़क उठे हैं। लोगों ने तो साफ-साफ कहना शुरू दिया है कि अच्छे-भले शो का कबाड़ कर दिया है मेकर्स ने।