नई दिल्ली: विजडम हैच के संस्थापक अक्षत श्रीवास्तव ने भारत में बढ़ते टैक्स पर सवाल उठाया है। डायरेक्ट इनकम पर 30% टैक्स, इनडायरेक्ट टैक्स 18% और अब ATM से पैसे निकालने पर टैक्स। श्रीवास्तव का कहना है कि यह एक ऐसी आर्थिक व्यवस्था है जहां अपने ही पैसे निकालने पर ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। श्रीवास्तव के अनुसार, बैंक विदेशी मुद्रा ट्रांसफर पर 1-1.5% कमीशन लेते हैं। इससे उन्हें लगता है कि भारत की आर्थिक व्यवस्था समझ से परे होती जा रही है। यह सब 1 मई 2025 से लागू होगा। दरअसल, बैंक ग्राहकों को एटीएम से फ्री निकासी की मासिक सीमा खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर एक मई से प्रति ट्रांजैक्शन 23 रुपये देने होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बैंकों को एटीएम से पैसा निकालने पर वसूले जाने वाले शुल्क को दो रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की मंजूरी दे दी। यह चार्ज महीने में फ्री निकासी की सीमा खत्म होने के बाद एटीएम से पैसा निकालने पर लगेगा। फिनफ्लुंएसर की प्रतिक्रिया इसी पर आई है।