Spread the love

बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर और ‘हीरो नंबर 1’ कहे जाने वाले गोविंदा के दावे सुर्ख‍ियां बटोर रहे हैं। एक्‍टर ने मुकेश खन्‍ना को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि जेम्‍स कैमरून ने उन्‍हें ‘अवतार’ फिल्‍म के लिए साइन किया था। यह भी कि इसके लिए उन्‍हें 18 करोड़ रुपये भी मिले थे और हॉलीवुड फिल्‍म का टाइटल भी उन्‍होंने ही सुझाया था। अब पहलाज निहलानी ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। फिल्‍ममेकर और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष ने खुलासा किया है कि गोविंदा जिस ‘अवतार’ की बात कर रहे हैं, उसे वो डायरेक्‍ट कर रहे थे। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन फिर गोविंदा ने ही इसे डिब्‍बाबंद करवा दिया।