Spread the love

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की जगह ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया है। शॉर्ट को 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण वे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए।

कोनोली स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, दुबई की पिच पर उनका होना टीम की स्ट्रेंथ बढ़ा रहा है। टीम 4 मार्च को भारत के खिलाफ दुबई में ही सेमीफाइनल खेलेगी। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद देखने को मिली है।

फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन की पारी भी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने यह कंफर्म कर दिया है कि वे सेमीफाइनल तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे।

कोनोली ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी थे

कोनोली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें 3 वनडे, एक टेस्ट और 2 टी-20 शामिल हैं। उन्होंने 3 वनडे मैच में 10 रन बनाए। वहीं 2 टी-20 में बैटिंग नहीं की, इकलौते टेस्ट में भी वे 4 ही रन बना सके। वे तीनों ही फॉर्मेट में अब तक कोई विकेट नहीं ले सके।

घरेलू क्रिकेट में कोनोली ने किया है अच्छा प्रदर्शन

कोनोली ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 5, लिस्ट-ए में 9 और टी-20 में 27 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास के 312 रन, लिस्ट-ए में 117 रन और टी-20 में 577 रन बनाए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 4 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हुए

ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या का सामना करना पड़ा था। मिचेल मार्श (पीठ), पैट कमिंस (टखना), जोश हेजलवुड (कूल्हा) और मिचेल स्टार्क (टखना) बाहर हो गए। मार्कस स्टॉयनिस ने टूर्नामेंट से ठीक पहले संन्यास ले लिया, जिस कारण वे भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं रहे। अब शॉर्ट के बाहर हो जाने के कारण टीम को छठा बदलाव करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा। टीम ने इंग्लैंड को हराकर 2 पॉइंट हासिल किए। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश में धुल जाने के कारण उन्हें 2 पॉइंट और मिले। इस तरह टीम 4 पॉइंट्स लेकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। साउथ अफ्रीका 5 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहा।