Spread the love

साउथ कोरिया में एक फाइटर जेट ने मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान गलती से अपने ही नागरिकों पर 8 बम गिरा दिए। इसमें 15 लोग घायल हो गए। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

वायुसेना ने कहा कि पायलट ने गलत ठिकाना दर्ज कर लिया था। इस वजह से बम उन जगहों पर गिरे, जहां लोग रहते हैं। फिलहाल सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया गया है। इस घटना में एक चर्च और घर को नुकसान पहुंचा है।

यह घटना गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे उत्तर कोरिया की सीमा के पास पोचियोन शहर में हुई। माना जा रहा है कि 8 बमों में से सिर्फ एक बम फटा। सुरक्षा अधिकारी बाकी बचे 7 बम को नष्ट पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।

अमेरिकी सेना के साथ चल रहा थी जॉइंट एक्सरसाइज

साउथ कोरियाई वायुसेना ने कहा कि हम अमेरिकी वायुसेना के साथ जॉइंट एक्सरसाइज से पहले अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान KF-16 फाइटर जेट ने गलती से MK-82 वाले 8 बम गिरा दिए। फाइटर जेट ने जो बम गिराए वे फायरिंग रेंज के बाहर गिरे।

दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और नुकसान के लिए माफी मांगती है, साथ ही कहा कि वह प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी। इलाके के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

इस घटना में घायल 60 साल के शख्स ने कहा कि जब वह गाड़ी चला रहा था, तब उसने धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद जब उसकी आंख खुली तो वह एम्बुलेंस में था। उसकी गर्दन में बम का छर्रा लगा है। हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका 10 मार्च से 20 मार्च तक जॉइंट एक्सरसाइज करने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद यह पहला अभ्यास है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देश उत्तर कोरिया और रूस के बीच बढ़ते गठबंधन को लेकर चिंतित हैं।