पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 चुनी है। उन्होंने कहा कि भारत की वही टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़े, जिसने अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। जिसमें भारत ने ब्लैककैप्स टीम को 44 रन से हराया था।
48 घंटे से भी कम समय बचा, बदलाव ठीक नहीं
रवि शास्त्री ने ICC को बताया, 48 घंटे से भी कम समय बचा है, ऐसे में टीम में बदलाव करना ठीक नहीं होगा। इस टीम को धीमी पिच पर खेलने का अनुभव हो गया है। इसीलिए भारत को उसी लाइन अप के साथ रहना चाहिए।
नए खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के साथ उतरा था भारत
दुबई की धीमी पिच को देखते हुए पिछले मैच में भारत ने 4 स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और नए खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती को उतारा था। अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर टीम 250 रन के टारगेट का बचाव करने में सफल रही थी। भारत के स्पिनर्स ने 37.3 ओवर में 9 विकेट चटकाए थे।
4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमिफाइनल
4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।