Spread the love

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत को जिताने में स्टार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मे अहम भूमिका निभाई है। अय्यर ने टीम इंडिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में अच्छी पारियां खेली हैं। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए 5 मैचों में 48.60 की औसत से 248 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले।

वह इस आईसीसी इवेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है। वैसे तो वेंगसरकर श्रेयस के प्रदर्शन की उन्होंने तारीफ की। लेकिन जिस तरह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में आउट हुए वो उन्हें पसंद नहीं आया।