वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन हरे निशान पर करोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 198.07 अंकों की बढ़त के साथ 60,007.04 अंकों के लेवल पर खुला है। शुरुआती कारोंबार में यह 385.3 अंकों के लेवल तक उछलता दिख रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल 

फिलहाल सेंसेक्स 565.18 अंकों की बढ़त के साथ 60,374.15 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 174.30 अंकों की बढ़त के साथ 17,768.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अदाणी समूह के सभी शेयरों में तेजी दिख रही है। नायका के के शेयर दो प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को बाजार की तेजी में आईटी सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।