एयरलाइनों की ओर से बोर्डिंग पास के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने की जाँच कराएँगे सिंधिया

नई दिल्ली । नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरलाइनों की ओर से बोर्डिंग पास के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने संबंधी शिकायतों की जांच कराएँगे। कुछ लोगों ने स्पाइस जेट के बारे में शिकायत करते हुए केंद्रीय मंत्री को टैग किया था, जिस पर सिंधिया ने जवाब दिया-"आपसे सहमत हूं। इसकी जल्द से जल्द जांच करेंगे।"
कई लोगों ने सोशल मीडिया साइट पर शिकायती लहजे में कहा कि कुछ एयरलाइंस, 'वेब चेक इन' पर जोर देती है और ऐसा करने में विफल रहने वाले यात्रियों से अतिरिक्त राशि चार्ज करती हैं। यहीं नहीं, कुछ एयरलाइंस उन लोगों से शुल्क ले रही हैं जो एयरपोर्ट काउंटर पर बोर्डिंग पास लेते हैं। एयरपोर्ट काउंटर पर चेक-इन करने पर प्रति टिकट 200 रुपये का खर्च आता है। कई यूजर्स ने शिकायत की कि स्पाइसजेट के अलावा एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी ऐसा ही किया है। इनमें से ज्यादातर ने इसे उपभोक्ताओं के साथ अन्याय करार दिया।