पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। सिंध प्रांत के डिप्लो शहर में धर्मांतरण के विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), अवामी तहरीक और कुछ अन्य दल सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन के दौरान शहर में सभी व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियां बंद रहीं। इस हड़ताल का आह्वान नौजवान इत्तेहाद ने एक हिंदू महिला के कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर किया।हिंदू महिला सुमन लोहाना के अपने दोस्त सज्जाद माहर से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने की खबरों पर विरोध शुरू हुआ। हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं में वृद्धि के विरोध में आयोजकों ने शहर के मुख्य चौक से एक रैली निकाली।

रमेश असरानी, अरबाब इमरान, अरबाब समीउल्लाह, इमरान बागी, अधिवक्ता कीमत राय और अन्य के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कस्बे के मुख्य चौक पर एकत्रित होने से पहले विभिन्न सड़कों पर विरोध मार्च निकाला।प्रदर्शनकारियों ने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और हिंदू महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने भूमि विवाद, हत्या, अपहरण और अन्य संवेदनशील मुद्दों से संबंधित मामलों को लेकर जिरगा पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया, जिसमें कम उम्र की लड़कियों को पीड़ित पक्ष के पुरुषों को दंड के रूप में सौंपना शामिल है।