ग्वालियर में सियार ने चार बच्चों के मुंह नोचे, 2 गंभीर घायल, महिलाओं पर भी झपटा
ग्वालियर से सियार के आतंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि आधी रात को सियार ने जमकर आतंक मचाया। उटीला इलाके के आदिवासी का पुरा और पास के गांव में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घर के बाहर खेल रहे 4 बच्चों के मुहं नोच डाले। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोबार हमला करता इससे पहले ग्रामीणों ने सियार को चारों तरफ से घेर लिया और डंडो से पीट-पीटकर मार डाला।
इन पर किया हमला
सियार के हमले में देव बघेल उम्र 5 साल पुत्र सोनू बघेल और सुनैना उम्र 4 साल पुत्री भावना को गंभीर चोट आई हैं। वहीं पंजा लगने से देव के गाल का मांस निकल गया। सुनैना के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म हो गए हैं। SDOP संतोष कुमार के मुताबिक, मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।