कानपुर में साइबर ठगों ने कल्याणपुर के रहने वाले एक युवक को क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर कई गुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 6.22 लाख रुपये ठग लिए। कमिश्नरी पुलिस ने दो जून को केस दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। कल्याणपुर के आवास विकास निवासी सौरभ पांडेय निजी कंपनी में काम करते हैं। कुछ दिन पहले उनके पास विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें उन्हें इंस्टाग्राम पेज लाइक करने पर आय की बात कही गई।उन्होंने इसे शुरू किया लेकिन इसी बीच उन्हें टेलीग्राम एप पर एक मैसेज के जरिये क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर कई गुना मुनाफे का झांसा दिया गया।

अच्छा ऑफर समझ उन्होंने कई बार में 6.22 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद उन्होंने पैसा वापस पाने के लिए संपर्क किया तो ठगी का पता चला।साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रांजेक्शन फ्रीज कर दिया है। ऐसे में आरोपी न तो पैसे निकाल सकता है और न ही आगे किसी को ट्रांसफर कर सकता है।यह पहली बार नहीं है जब अतिरिक्त आय के चक्कर में लोग लुट रहे हैं। पिछले महीने एयरफोर्स के एक डॉक्टर के अलावा एक सरकारी शिक्षक भी ऑनलाइन कमाई और निवेश में कई गुना मुनाफा कमाने के चक्कर में लाखों रुपये की चपत लगवा चुके हैं।